सर्पदंश से वृद्ध की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भरौला मे सर्पदंश से वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत दिवस मुन्ना पिता स्व.बृजलाल बैगा 65 निवासी भरौला को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
नाले मे गिरने से अधेड़ की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहाटोला के घोघरा नाला मे गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार धनुवा पिता स्व.कुनई बैगा 51 निवासी बरहाटोला लोढ़ा कल जंगल गया था। इसी दौरान वह फिंसल कर एक नाला मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से अधेड़़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
अधेड़ के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छोटी मोहनी मे गत दिवस एक अधेड़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रीतम लाल पिता सुखईया प्रसाद झारिया 52 निवासी छोटी मोहनी के सांथ स्थानीय निवासी राजू प्रसाद महरा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।