नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुईहाई मे सर्पदंश से एक महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम चंदा बाई पति अघनिया बैगा 30 निवासी छुईहाई की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छोटी खम्हरिया खुर्द मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि भैयालाल पिता सुंदरलाल पटेल 28 निवासी ग्राम छोटी खम्हरिया खुर्द थाना पाली के साथ उसे के गांव के कपूरचंद पिता सुंदरलाल पटेल ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसकुटा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निराशा सिंह पति दीपचंद सिंह 35 निवासी बसकुटा के साथ कमलेश सिंह पिता धन सिंह निवासी ग्राम बसकुटा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कछौहां मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस कपूरचन्द्र पिता कोमल प्रसाद गुप्ता 30 निवासी ग्राम कछौहां के सांथ बाल फूलचन्द्र गुप्ता, छोटू गुप्ता, प्रभाबाई गुप्ता एवं लवकुश गुप्ता सभी निवासी ग्राम कछौहांं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।