चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम टेकन मे सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत दिवस भूरी बाई पति नत्थू सिंह गोंड 45 वर्ष निवासी टेकन अपने खेत मे काम कर रही थी, तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
दिनदहाड़े बाईक ले उड़े बदमाश
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम मेढकी से बदमाश दिनदहाड़े एक बाइक उड़ा कर चंपत हो गये। मो.परवाज पिता मो.बारिक खान 28 निवासी ग्राम मेढकी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके मानपुर रोड ग्राम मेढकी स्थित क्रेशर खदान मे खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी18 एमजे 1217, कीमत बीस हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानुपर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम समरकोईनी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि गणेश प्रसाद पिता जगदीश प्रसाद बैगा 26 निवासी ग्राम नेउसी के साथ उसे के गांव के मंगलदीन पिता नजरू प्रसाद बैगा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
घर मे घुस कर महिला को पीटा
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत वार्ड क्र.12 नईका दफाई मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामप्यारी पिता स्व.नरेश बर्मन 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र.12 नईका दफाई नौरोजाबाद अपने घर मे थी इसी दौरान विकास बर्मन निवासी नौरोजाबाद वहां आ गया और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ धारा 294, 452, 327 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।