सरपंच, सचिव ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश

जिला कौशल समिति की बैठक आज
उमरिया। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल एवं खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत उमरिया को जिले हेतु विभिन्न व्यवसायों मे प्रशिक्षण हेतु पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों अनुसार जिले मे रोजगारोन्मुखी व्यवसायों का चयन, प्रशिक्षणार्थियों का चयन एवं प्रशिक्षण केंद्र के चुनाव हेतु जिला कौशल समिति की बैठक आज 22 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल बैठक के पश्चात आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

जिला सतर्कता समिति की बैठक 23 नवंबर को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 23 नवंबर 2021 को दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

सरपंच, सचिव ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास दिवस के आयोजन के संबंध मे निर्देश प्रसारित किये गये थे। जिसके पालन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा जिले की तीनों जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों मे प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास पूर्ण हितग्राहियों के आवास पर गृह प्रवेश कराकर आवास दिवस कार्यक्रम मनाये जाने कहा गया। उक्त निर्देश के परिपालन मे समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, का चयन किया जाकर गृह प्रवेश कराते हुए आवास दिवस के कार्यक्रम को सफ ल बनाया गया। इस अवसर पर बडख़ेरा 16 , पथरहठा, भरौला, अमिलिहा सहित तीनो जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *