सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक करायें टीकाकरण
कलेक्टर ने कहा-जल्द होगा जनपदों मे वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अत: लोगो को आगे आकर टीकाकरण कराना चाहिए । कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा बहनें रोल माडल की तरह कार्य करते है। उनका समाज मे अच्छा प्रभाव भी होता है। इसलिए इन लोगो को स्वयं का तथा अपने परिवार का टीकाकरण कराने के लिए सबसे पहले आगे आना चाहिए। उन्होने बताया कि इसके लिए जनपद मुख्यालय मे विशेष वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन संबंधित सीईओ जनपद पंचायत के माध्यम से शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होने सभी शासकीय सेवकों से स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा उनके विरूद्ध आपदा नियंत्रण अधिनियम की अवहेलना के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है।
भू राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने संबंध बैठक आज
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी की अध्यक्षता मे भू अर्जन उपरांत राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने के संबंध मे आज 4 जून को दोपहर 12 बजे से तहसील सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे तहसीलदार पाली, नौरोजाबाद, अनुविभागीय अधिकारी पाली, करकेली, नौरोजाबाद, कोहका, राजस्व निरीक्षक मप्र सडक विकास निगम लिमिटेड, संदीप सोनी लैण्ड रिकार्ड को जानकारी के साथ बैठक मे उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
आपदा प्रबंधन की बैठक 7 जून को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने से की पूर्व तैयारियो के संबंध मे आपदा प्रबंधन की बैठक 7 जून को टीएल बैठक के साथ प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
जिला स्तरीय समिति की बैठक 7 जून को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत उपखण्डों मे प्राप्त दावो के निराकरण के संबंध में बैठक 7 जून को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो को उपस्थित होने हेतु कहा गया है।