सरदार पटेल की जयंती पर तुलसी महाविद्यालय ने निकाली रैली
अनूपपुर। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल के निर्देशन मे कल 1 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों व राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेशनल कैडेट कोर के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर एकता अखंडता एवं सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम मे प्राध्यापक डॉ जेके संत, प्राध्यापक प्रो विनोद कुमार कोल, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अजयराज सिंह राठौर, डॉ.गीतेश्वरी पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो संगीता बासरानी, प्रियंका अग्रवाल, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ.देवेंद्र तिवारी, एनसीसी एवं रासेयो के स्वयंसेवक रोहित, साक्षी, सुरेंद्र समेत बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों उपस्थिति थे।