सरकार को गरीबों की फिक्र
प्रभारी मंत्री ने किया अन्न उत्सव का शुभारंभ, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
उमरिया। शासन की महात्वाकांक्षी अन्न उत्सव योजना का शुभारंभ शनिवार को प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने किया। इस मौके पर स्थानीय सामुदायिक भवन मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मंत्री द्वारा हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से खाद्यान्न किट वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कांवरे ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को गरीबों की फिक्र है। कोरोना तथा उससे बचाव हेतु लगाये गये लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्हे राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारंभ की गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल से गरीबों का जीवन-यापन आसान होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली कुसुम सिंह, दिलीप पाण्डेय सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि और हितग्राही उपस्थित थे।
जनता को मिला संबल
शासन की याजनाओं का बखान करते हुए मंत्री रामकिशोर कांवरे ने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों ने आम जनता के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। पीएम स्वनिधि योजना द्वारा अनेक गरीबों को व्यवसाय हेतु ब्याज मुक्त ऋ ण दिलाया गया है। इसी तरह मनरेगा, जन धन खाते मे राशि का प्रेषण, पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान आदि योजनाओं सेे कमजोर तबके को संबल मिला है।
पीएम-सीएम को धन्यवाद
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के लक्ष्य के सांथ आगे बढ़ रही है। शासकीय योजनाओ का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भावना का परिचय देना होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पहल से जनता को भोजन, स्वास्थ्य सुविधा के सांथ सम्मान भी मिला है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
मिलेगा 10 किलो राशन का बैग
इस मौके पर बताया गया कि प्रदेश सरकार की वन नेशन वन कार्ड योजना से अब प्रदेश का कोई भी हितग्राही देश के किसी भी भाग मे उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता हैं। अन्न उत्सव योजना के तहत जिले की 260 दुकानों के माध्यम से 1 लाख 26 हजार 640 परिवारों के 5 लाख 10 हजार 245 सदस्यों को लाभ मिलेगा। इन सभी को 10 किलो राशन बैग में भरकर वितरित किया जा रहा है। योजना के शुभारंभ अवसर जिले के पंाचों नगरीय निकायों मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव उदबोधन सुना एवं देखा गया।
ये भी रहे मौजूद
सामुदायिक भवन मे आयोजित कार्यक्रम अरविंद बंसल, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, दीपक छत्तवानी, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, नीरज चंदानी, विष्णु भारती, रतन खण्डेलवाल, मनीष सिंह, नरेंद्र गिरी, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, संदीप तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा भारी तादाद मे हितग्राही उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।