कांग्रेस का आरोप, एलआईसी व एसबीआई द्वारा अडानी की कम्पनी मे निवेश का विरोध
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर अडानी समूह मे एलआईसी, एसबीआई व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जबरन निवेश करा कर जनता की गाढ़ी कमाई को खतरे मे डालने का आरोप लगाया है। इसे लेकर पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानों द्वारा अडानी समूह मे बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश से इंश्योरेंस कंपनी के 29 करोड़ पालिसी धारकों व बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार अडानी और अंबानी पर आखिर इतनी मेहरबान क्यों है। हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि मोदी सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रही है।
कार्पोरेट मित्रों की कठपुतली सरकार:सैनी
आमसभा मे अपने विचार रखते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने कार्पोरेट मित्रों की कठपुतली बनी हुई है। जिससे देश के सामने संकट खड़ा हो गया है। उन्होने कहा कि शेयर गिरने के कारण देश के करोड़ों निवेशकों का पैसा डूब गया है। वहीं एलआईसी और आरबीआई जैसे संस्थान घाटे मे चले गए हैं। इतनी बड़ी घटना के बाद भाजपा सरकार चुप है। वहीं विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, इसीलिए कांग्रेस को सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करना पड़ रहा है।
निवेशकों का पैसा सुरक्षित करे केन्द्र
कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, पुष्पराज सिंह, उदयप्रताप सिंह, मिथिलेश राय, नारायण सिंह, निवेदन कुमार, वासुदेव सिंह उटिया, इंजी. विजय कोल, श्रीमती सावित्री सिंह आदि नेताओं ने मांग की है कि सरकार आम निवेशकों का पैसा सुरक्षित करे तथा अडानी द्वारा की गई गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज एवं संसदीय कमेटी से कराई जाय। आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष अमृत लाल यादव तथा कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल यादव ने किया इस अवसर पर संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजाराम राय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता सिंह, महामंत्री ध्रुव सिंह, मयंक सिंह, सुखराज सिंह, रघुनाथ सोनी, अशोक गौंटिया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, हीरेश मिश्रा, ताजेन्द्र सिंह, पीएन राव, अजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश सोनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नासिर अंसारी, अवधेश राय, सतवंत सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती रामयणवती कोल, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती सरिता सोनी, श्रीमती निर्मला तिवारी, आसमा खांन, नूरजहां, मो. आजाद, प्रहलाद यादव, देवेन्द्र प्रधान, सोमचंद वर्मा, शेख शाहिद रज्जू, राजीव सिंह, खुर्रम शहजादा,अशोक गुप्ता, साजिद अली, मोहन साहू, नारेन्द्र सिंह पप्पू, विक्रम सिंह, राघवेन्द्र सिंह, केपी सिंह, दुर्गा गुप्ता, अशोक गुप्ता, धनीराम राठौर, लल्ला रैदास, एरास खान, उमेश कोल, बाला सिंह टेकाम, रमेश रिछारिया, अयाज खान, अफजल खान, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, माधव हेमनानी, मो.मोबीन, श्याम किशोर तिवारी, ऋषि रिछारिया, शत्रुघ्न सिंह, राजेन्द्र महोबिया, रंजीत सिंह, लक्ष्मी गुप्ता राजाराम बैगा, दयाराम राय, हरप्रसाद झारिया, धीरेन्द्र सिंह बांका, संतोष शर्मा, रामलखन यादव, मंगल सिंह, शेख साविर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सरकार की मिलीभगत से मुुसीबत मे जनता
Advertisements
Advertisements