सरकार की धोखाधड़ी का शिकार जनता

सरकार की धोखाधड़ी का शिकार जनता

युवा कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन यात्रा का बिलासपुर मे समापन, नेताओं ने शिवराज पर लगाये आरोप

बांधवभूमि, उमरिया
युवा कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन यात्रा गत दिवस जिले के तहसील मुख्यालय बिलासपुर मे संपन्न हो गई। अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू के नेतृत्व मे बीते 9 सितंबर को गांधी चौक उमरिया से रवाना इस यात्रा ने 9 दिनो मे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब तीन दर्जन ग्रामो का भ्रमण किया। समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को कर्ज के दलदल मे डुबो दिया है। सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं है। मुख्यमंत्री रोज बाजार और रिजर्व बैंक से कर्ज पर पैसा उठा रहे हैं। यह पैसा ब्याज सहित राज्य के लोगों को ही चुकाना पड़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, सीमेन्ट, लोहे, कपडे तथा किराने जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर भारी भरकम टेक्स लगा कर एक हांथ से लोगों की जेब लूट रहे हैं, दूसरे हांथ से वही पैसा उन्हीं परिवारों की महिलाओं को देकर अपनी पीठ ठोकी जा रही है। यह आंकड़ों की बाजीगरी जनता अब भलिभांति समझ चुकी है। आने वाले समय मे लोग अपने वोट से गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कुशासन का दंश देने वाली व्यवस्था को हटा कर कमलनाथ जी की अगुवाई मे कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

कमीशन के फेर मे बांध का निर्माण
कांग्रेस नेताओं ने महानदी पर बनने वाले बांध के लिये सरकार को जम कर कोसा। उन्होने कहा विरोध के बावजूद बनने वाले इस जलाशय से किसानो और आम लोगों की जिंदगी तबाह हो जायेगी। पूर्व विधायक अजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार और भाजपा के नुमाईन्दे कमीशन के फेर मे जनता के हितों को गिरवी रख रहे हैं। उन्होने कहा कि स्थानीय क्षेत्रवासियों की सहमति के बिना कोई बांध नहीं बनने दिया जायेगा।

सरकार बदलने की अपील
कार्यक्रम मे वक्ताओं ने भाजपा शासन को प्रदेश व जिले के लिये घातक बताते हुए जनता से परिवर्तन की अपील की। उन्होने कहा कि जिले मे बिजली की भीषण समस्या से खेती, रोजगार तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है परंतु सीएम चुनावी रणनीति मे व्यस्त हैं। कार्यक्रम को संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, अशोक गौंटिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, इंजी. विजय कोल, शशिशेखर अग्रवाल (राजा), श्रीमती सावित्री सिंह, बाला सिंह टेकाम, अमृतलाल यादव, यात्रा के संयोजक राघव अग्रवाल मोनू, संजय अग्रवाल, सतीलाल बैगा, जिला पंचायत सदस्य मनोहर मरावी, ओमकार सिंह बबलू, शकुंतला धुर्वे, मोनू, मोहन साहू, विक्रम सिंह, उमाकांत सोनी, उदयप्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह पप्पू, गणेश मिश्रा, सतेन्द्र सिंह, वासुदेव सिंह उंटिया, नारायण सिंह, संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, सुभाषनारायण सिंह, मयंक प्रताप सिंह, पीएन राव, ललन सिंह, उमाशंकर मिश्रा, सुखराज सिंह, नासिर अंसारी, निरंजन प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, सतवंत सिंह, दिशांक प्रताप सिंह, अयाज खान, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *