सरकार कर रही कोरोना से बचाव के उपाय

सरकार कर रही कोरोना से बचाव के उपाय
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली मे किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
कोविड की पहली और दूसरी लहर मे जिन वजहों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उन्हे दूर करना तथा व्यवस्था को और बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता मे है। देश और दुनिया भर के विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से आगाह कर रहे हैं। जानलेवा महामारी से बचाव के लिये मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग और वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। नागरिक इसमे कोताही न करें तो समस्या से निजात पाई जा सकती है। उक्ताशय के उद्गार जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सोमवार को बिरसिंहपुर पाली मे आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्थापित ऑक्सीजन निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार मजबूत कदम उठा रही है। इनमे मास्क, सेनिटाईजर जैसी जरूरी चीजों की पर्याप्त उपलब्धता के अलावा शत-प्रतिशत टीकाकरण मुख्य रूप से शामिल हैं। बीमारी बढऩे पर सबसे ज्यादा जरूरी समझे जाने वाले ऑक्सीजन की कोई दिक्कत न हो, इसके लिये अस्पतालों मे ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है, जिन्होने काम करना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम मे एसडीएम पाली नेहा सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सरजू अग्रवाल, प्रकाश पालीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
30 बिस्तरों पर निर्बाद्ध सप्लाई
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली मे प्रधानमंत्री केयर फण्ड से निर्मित इस प्लांट से हर मिनट मे 1000 लीटर आक्सीजन तैयार होगी। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि पाली मे स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस प्लांट से स्वास्थ्य केंद्र के 30 बिस्तरों पर निर्बाद्ध रूप से अक्सीजन की सप्लाई होगी। उन्होने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं। राज्य मे अब कोरोना संक्रमण दर बहुत कम है।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस मौके पर सुश्री मीना सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिये कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा मे कार्य हो रहे हैं। वहीं गरीब तबके के लोगो को एक रूपये किलो राशन, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।
सुनी लोगों की समस्यायें
इससे पूर्व प्रदेश की जन जातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह ने अपने निवास पर क्षेत्र एवं प्रभार जिले सीधी व अनूपपुर से आए हुए लोगों की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *