सरकारी योजनाओं का भाजपाईकरण बंद करे सरकार
पार्टी नेताओं से पीएम आवास का गृहप्रवेश कराने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
उमरिया। कांग्रेस ने एक बार फिर जिले मे सरकारी कार्यक्रमो का भाजापाईकरण किये जाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते दिनो भाजपा नेताओं से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का जिस प्रकार से गृहप्रवेश कराया गया, वह बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं को यह समझना चाहिये कि पीएम आवास योजना उनके संगठन की नहीं सरकार की योजना है, जो देश के करोड़ों करदाताओं की पूंजी से संचालित की जाती है। सांथ ही सरकारी कार्यक्रमो का एक प्रोटोकॉल होता है, जिनमे चुने हुए जनप्रतिनिधियोंं को ही अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाना चाहिये परंतु हो इसके ठीक विपरीत रहा है। शासकीय पैसे से होने वाले आयोजनो मे खुलेआम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नसिर्फ मंचों पर बैठाया जा रहा है, बल्कि उनसे भाषण भी दिलवाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं हितग्राहियों को लाभ भी ऐसे लोगों से ही वितरित कराया जा रहा है। जोकि नियम विरूद्ध और टेक्स देने वाली जनता का अपमान है। कांग्रेस का कहना है कि बताया कि वह महामहिम राज्यपाल महोदय को इस संबंध मे अभ्यावेदन प्रेषित कर सरकारी कार्यक्रमो का भाजपाईकरण रोकने की मांग करेगी।
युवाओं को कर्ज, उस पर भी वाहवाही
कांग्रेस ने बीते दिनो जिले और संभाग मे आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम को ढकोसला बताते हुए प्रदेश सरकार पर युवाओं के सांथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेरोजगारों को कर्ज दिलाने पर भी वाहवाही लूटने से बाज नहीं आ रहे। इतना ही नहीं कर्ज से ज्यादा राशि तो हवाई जहाज, आयोजन के मंच, पण्डाल, साज-सज्जा, भोजन और जनता को लाने-ले जाने पर खर्च कर दी गई। पार्टी ने संभागीय कार्यक्रम मे 5 लाख युवाओं को रोजगार देने के सरकारी आंकड़ों को भ्रामक बताया। विज्ञप्ति मे कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा सूचना के अधिकार के तहत हितग्रहियों की जानकारी हांसिल कर सच्चाई को जनता के बीच उजागर किया जायेगा।
सरकारी योजनाओं का भाजपाईकरण बंद करे सरकार
Advertisements
Advertisements