अचानक पूंछी, बेलमना पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणो से जाना योजनाओं का हाल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कल अचानक जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम पूंछी पहुंचे और चौपाल लगाकर आमजनता से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से सस्ती दर पर अनाज मिलने, प्रधानमंत्री आवास, संबल, लाडली लक्ष्मी, मातृत्व वंदना, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध का लाभ मिलने के संबंध मे लोगों से पूंछताछ की। कलेक्टर ने ग्राम पूछी मे तालाब तथा आंगनबाड़ी केन्द्र मे किये गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार चंदिया बृंन्देश पाण्डेय को दिये। सांथ ही ग्राम ओबरा मे तालाब तथा वनोपज खरीदी केन्द्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने के सांथ ग्राम बेलमना मे अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को राजसात करने के निर्देश दिये।
सरकारी जमीन पर बनी दुकानो को राजसात करें
Advertisements
Advertisements