जनपद मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे चल रहा फर्जीवाड़ा
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों मे बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण जारी है। भूमाफि या मार वाली जमीनों पर पहले तो स्थानीय राजस्व अमले से सांठगांठ कर कब्जा करते हैं, फिर उन्हे मंहंगे दामो मे बेच देते हैं। जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ ताला के मेन रोड पर पुलिया के पास, हनुमान मंदिर के पीछे, बिझहरिया रोड मानपुर मे तहसील के आगे कृषि फ ार्म के पास, चरणगंगा नदी के ठीक किनारे, तहसील कार्यालय के आगे, पुन्हाई तलैया के पीछे, सिगुड़ी मोड़ के पास, बंधाटोला मे बांध के किनारे सहित कई इलाकों मे खुलेआम शासकीय जमीनो मे फेंसिंग कर कब्जा किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर जमीनो को हड़पे जाने की जानकारी के बावजूद राजस्व अधिकारी कार्यवाही करना तो दूर उलटे भूमाफि याओं को संरक्षण दे रहे हैं।
दलाल कर रहे सेतु का काम
सूत्रों के मुताबिक तहसील क्षेत्र मे कई दलाल इस फर्जीवाड़े मे संबंधित विभाग और भू-माफियाओं के बीच सेतु का काम कर रहे हें। इस अवैध कारोबार के लिये उक्त दलाल पैसे की वसूली कर अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचाने का काम कर रहे हें। बताया जाता है कि ऐसे लोगों की पहुंच सिर्फ कार्यालय ही नहीं अधिकारियों के आवास तक है।
वसूली के लिये लगाई ड्यूटी
जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय मे सर्किय दलाल द्वारा इससे पहले ताला स्थित सभी रिसॉर्ट से डायवर्सन वसूली का काम करता था। हल्ला मचने पर कुछ दिन तक शांत रहने के बाद इन दिनो वह फिर से सक्रिय है। देखना होगा कि सरकारी जमीनो को खुर्दबुद कराने के गिरोह के खिलाफ आखिर कब तक कार्यवाही होती है।