सम्मान की बजाय गुरू को मिली कैद
जिले के बिलासपुर मे शिक्षक दिवस पर छात्रों ने प्राचार्य को किया स्कूल मे बंद
बांधवभूमि, उमरिया
देश के महान शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे गुरूजनो के आदर और सम्मान के लिये जाना जाता है। इस दिन जीवन को गढऩे वाले अध्यापकों को याद किया जाता है। कई लोग उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद भी लेते हैं, परंतु जिले के तहसील मुख्यालय बिलासपुर मे ठीक इसके उलट नजारा देखने को मिला। यहां कुछ छात्रों ने अपने प्राचार्य को स्कूल मे ही कैद कर लिया। बताया जाता है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने पहले हंगामा किया, फिर प्राचार्य मकसूदन प्रसाद साहू को स्कूल के भीतर ही कैद कर दिया। बताया गया है कि छात्र स्कूल मे व्याप्त अव्यवस्थाओं से नाराज थे। इसी बात को लेकर उन्होने काफी देर तक प्रदर्शन किया, तब तक प्राचार्य कक्ष मे बंद रहे। जब इस मामले की खबर फैली तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन मे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों से चर्चा की। छात्रों ने बताया कि उमावि बिलासपुर मे पेयजल सहित कई सुविधाओं की कमी है। जिससे उन्हे दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बहरहाल अधिकारियों की समझाईश पर छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर प्राचार्य को रिहा कर दिया।