कलेक्टर ने प्रतिभाशाली छात्रों को भेंट किया प्रशस्ति पत्र, दी शुभकामनायें
उमरिया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे राज्य तथा जिला स्तरीय मेरिट सूची मे स्थान बनाने वाले जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उनके अभिभावकों तथा गुरूजनों की उपस्थिति मे प्रशस्ति पत्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित संसाधनों एवं सुविधाओं के बावजूद प्रदेश व जिले की मेरिट सूची मे स्थान बनाना आसान नहीं था। यह विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। इसके लिए सभी विद्यार्थी, उनके माता-पिता तथा गुरूजन बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि सभी विद्यार्थियों के मन मे कुछ बननें के सपने होते है। जिन्हे पूरा करने के लिए आगे भी इसी परिश्रम और निष्ठा के सांथ पढाई करनी होगी। लक्ष्य से विचलित नही होते हुए सभी छात्र मेहनत करें, सफ लता अवश्य मिलेगी।
मेधावियों को मिलती सुविधायें
कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के मेधावी छात्रों का चयनित संस्थानों मे चयन होने पर उनकी पढाई की समस्त फ ीस राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत जमा की जाती है। इसके साथ ही उनके कोचिंग की भी व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक, एपीसी सुशील मिश्रा, बृजेश शर्मा तथा संस्थाओ के प्राचार्य उपस्थित थे।
ये हुए सम्मानित
जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय मेरिट सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश नायक पिता कन्ना नायक, सुभाष प्रसाद पटेल पिता स्व. शंभू प्रसाद पटेल, आरती प्रजापति पिता आसुतोष प्रजापति, सुनीता बैगा पिता राजेशकुुमार बैगा, विकास गुप्ता पिता कोमलचंद्र गुप्ता, अक्षत शर्मा पिता नत्थू लाल शर्मा, हर्षित पाण्डेय पिता राकेश पाण्डेय, प्रभात शुक्ला पिता वीरेंद्र कुमार शुक्ला, संदीप कुमार रजक पिता अमृतलाल रजक, सरिता मिश्रा पिता अवधेश मिश्रा, समीक्षा गुप्ता पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता एवं नीलू बैगा पिता राजू बैगा को सम्मानित किया गया।
डीएम की सीट पर बैठे प्रकाश और सुभाष
इस दौरान हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे राज्य तथा जिला स्तरीय मेरिट सूची मे स्थान बनाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी प्रकाश नायक पिता कमला नायक तथा सुभाष प्रसाद पटेल पिता शंभू प्रसाद पटेल को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर उनके भारतीय प्रशासनिक सेवा मे जाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं दी। इन विद्यार्थियों ने पूर्व मे भारतीय प्रशासनिक सेवा मे जाने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर प्रसन्न होते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने डीएम की सीट पर बैठाकर उनका उत्साहवर्धन किया।