समाज के बुजुर्ग हमारी धरोहर
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कांग्रेस ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कांग्रेस द्वारा रविवार को जिले के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं अन्य नेताओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले वृद्धजनो के आवास पर जा कर शाल-श्रीफल एवं माला से उनका अभिनंदन किया। पूर्व विधायक श्री सिंह ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद की छाया मे ही आने वाली पीढ़ी अपने भविष्य पथ पर अग्रसर होती है। कांग्रेस प्रतिवर्ष इस दिन उनका आदर-सम्मान करती है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, गौरीशंकर प्रजापति, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष मिथलेश राय, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सोनी, मो. आजाद, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, श्रीमती सरिता सोनी, राजीव सिंह बघेल, पार्षद इंजी. दीपक सोनी, अंकुर गुप्ता समेत अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।