समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने की पेयजल उपलब्धता की समीक्षा

बांधवभूमि, उमरिया
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन पेयजल संकट उत्पन्न होने से पहले ही लगातार मानीटरिंग कर खराब हैण्डपंपो की मरम्मत करने जहां भी आवष्यकता हो राईजिंग पाईप बढाने तथा पूर्व से जो नल जल योजनायें संचालित है उनको पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की सभी व्यवस्थायें कर ली जायें। वर्तमान मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जो एकल नल जल योजनायें बनाई जा रही उनकी साप्ताहिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की जायें। इसी तरह आकाषकोट समूह नल जल योजना के कार्य प्रारंभ होने के पूर्व वन, राजस्व तथा अन्य विभागो से संबंधित स्वीकृतियां एवं अन्तरविभागीय समन्वय की कार्यवाही कर ली जायेें। इस आषय के निर्देष कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग तथा जल जीवन मिषन के अधिकारियो को दियें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें । कलेक्टर ने पेयजल से संबंधित षिकायतों के संधारण तथा उनके निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग उमरिया कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कराया है, जिसका नंबर 07653- 222295 है। इस नंबर पर कोई भी ग्रामीण व्यक्ति पेयजल संबंधी षिकायत दर्ज करा सकता है। कलेक्टर ने प्रतिदिन प्राप्त होने वाली षिकायतों तथा प्राप्त षिकायतों में से निराकरण की जाने वाली षिकायतों की जानकारी दैनिक रूप से उपलब्ध करानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को दिए हैं।
विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाने का निर्देश
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर द्वारा जिले मे विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर खराब हैं या जल गये है उन्हे बदलने की कार्यवाही तत्परता से की जाय, साथ ही विद्युत वितरण केन्द्र मे शिकायत पंजी रखी जाए जिसकी मॉनीटरिंग अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल दैनिक रूप से करें। उन्होने बताया कि विद्युत उपभोक्ता 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागाों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 15 मार्च को
बांधवभूमि, उमरिया
किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 15 मार्च 2023 को कृषि उपज मण्डी उमरिया मे किया जा रहा है। जिसमे सभी किसान भाग लेकर कृषि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

लाडली बहना योजना के लिये ई केवायसी आज से
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने लाडली बहना योजना के तहत सीईओ जनपद पंचायतों को ग्रामवार तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को वार्डवार शिविरों का स्थल निर्धारण करते हुये ई केवायसी की प्रक्रिया 14 मार्च से अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये जो भी स्थल चयनित किया जाय, वहां पेयजल, छाया, बिजली, कम्प्यूटर सेट, इंटरनेट तथा फोटो खीचने की भी व्यवस्था हो। जिन शासकीय सेवको को इस कार्य मे तैनात किया जायेगा उनकी भी ईकेवायसी आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों मे रोजगार सहायक या पंचायत सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड प्रभारी या अन्य व्यक्ति तैनात किये जा सकते हैं। इस कार्य मे सीएससी के लोगो की भी मदद ली जाय। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागाों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *