समय सीमा के पत्रों का जवाब देना सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा, दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे समय सीमा के पत्रों का स्वयं अध्ययन करें तथा तत्परता पूर्वक उनका जवाब देना सुनिश्चित करें। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जो विभाग सी एवं डी ग्रेड मे है वे विभाग संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कर ए और बी श्रेणी मे आना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे प्रस्तावित कलेक्टर कमिश्नर्स कान्फ्रेस से संबंधित जानकारी मे पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा इस बैठक की एजेण्डानुसार जानकारी तत्काल प्रेषित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य स्थल पर लगवायें बोर्ड
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक मे सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां भी उनके विभाग द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहे हो, या हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया हो, योजना का नाम, कार्य का नाम, कार्य की अवधि, निर्माण एजेंसी आदि की जानकारी अनिवार्य रूप से लगवाऐं। उन्होने जन जातीय कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यो मे कार्य से संबंधित बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाकर कार्यो की मॉनीटरिंग करनें के निर्देश दिए है।
आरक्षण की कार्यवाही हेतु अधिकारी तैनात
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद, नगर परिषद आम निर्वाचन 2022-23 जिला उमरिया के अंतर्गत आने वाले वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई 2022 को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद उमरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ नेहा सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया एसके गढ़पाले, नगर परिषद चंदिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ नेहा सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, नगर परिषद नौरोजाबाद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ नेहा सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली आभा त्रिपाठी तथा नगर परिषद मानपुर के लिए सिद्धार्थ पटेल एसडीएम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर लाल जी तिवारी को तैनात किया गया है।
पाली ब्लॉक मे हुई वनवासी लीला की प्रस्तुति
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य मे वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित दो दिवसीय वनवासी लीलाओं का मंचन बिरसिंहपुर पाली के सामुदायिक भवन स्कूल परिसर बीओ कार्यालय मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन दुर्गेश सोनी बरही द्वारा वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है। प्रस्तुति की शुरूआत मे बताया कि भगवान राम ने वन यात्रा मे निषादराज से भेंट की। भगवान राम से निषाद अपने राज्य जाने के लिए कहते हैं लेकिन भगवान राम वनवास मे 14 वर्ष बिताने की बात कहकर राज्य जाने से मना कर देते हैं। आगे के दृश्य गंगा तट पर भगवान राम केवट से गंगा पार पहुंचाने का आग्रह करते हैं लेकिन केवट बिना पांव पखारे उन्हें नाव पर बैठाने से इंकार कर देता है। केवट की प्रेम वाणी सुन, आज्ञा पाकर गंगाजल से केवट पांव पखारते हैं। नदी पार उतारने पर केवट राम से उतराई लेने से इंकार कर देते हैं। कहते हैं कि हे प्रभु हम एक जात के हैं मैं गंगा पार कराता हूं और आप भवसागर से पार कराते हैं इसलिए उतरवाई नहीं लूंगा। लीला के अगले दृश्यों मे भगवान राम चित्रकूट होते हुए पंचवटी पहुंचते हैं। सूत्रधार के माध्यम से कथा आगे बढ़ती है। रावण वध के बाद श्री राम अयोध्या लौटते हैं और उनका राज्याभिषेक होता है। लीला नाट्य मे श्री राम और वनवासियों के परस्पर सम्बन्ध को उजागर किया गया।