समय सीमा की साप्ताहिक बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आज 23 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे से सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत एक तिहाई अधिकारियों के साथ आयोजित की गई है। बैठक मेें क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया, वन मंडलाधिकारी उमरिया, सहायक संचालक मतस्य विभाग, लीड बैंक मैनेजर, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका अधिकारी उमरिया, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, सहायक श्रम पदाधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग अधिकारी से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।