समय रहते पूर्ण करें सफाई कार्य, ताकि न हो पानी का भराव
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लिया नगर सेवा अभियान का जायजा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विगत दिवस जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 के सिंगल टोला, वन विकास निगम तथा रेल्वे कालोनी पहुंच कर नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे नगर सेवा अभियान का जायजा लिया। इस मौके उन्होने बताया कि नगर मे अभियान चला कर साफ -सफाई एवं जाम नालियों को खोलने के निर्देश दिए गए है। इसका मकसद वर्षाजनित संक्रमण के फैलाव को रोकने के सांथ लोगों को जलप्लावन जैसी स्थिति से बचाना है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सफाई कर्मियों को नाली से निकाले गये मलबे को ट्रेक्टर मे भर कर नगर पालिका द्वारा बनाये गये अपशिष्ट प्रबंधन स्थल मे फेकने के निर्देश दिए।
रात्रिकालीन सफाई जारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे जिले के नगरीय निकायों मे रात्रिकालीन साफ -सफाई का कार्य किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया एसके गढ़पाले ने बताया कि प्रतिष्ठान बंद होते ही शहर के मुख्य मार्गो तथा गली, मोहल्लों मे सफाई कार्य शुरू कर दिया जाता है। जिससे सुबह नगर मे स्वच्छता बनी रहती है।
हर हाल मे लगवायें कोरोना का टीका
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 18 से ऊपर के सभी व्यक्ति हर हाल मे वैक्सीन लगवायें। सांथ ही अपने पास-पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचितों को भी कोरोना का टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। क्योंकि इस जानलेवा महामारी ये बचने का केवल यही उपाय है।
कोविड मरीजों हो रही मॉनिटरिंग
शासन के निर्देशानुसार जिले मे कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण वाले संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया गया है। ऐसे सभी मरीज घर पर रह कर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जिनकी प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया गया है कि कोविड के होम आईसोलेट मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज की प्रक्रिया की जा रही है।