सभी को कम कीमत पर मुहैया कराई जाएगी कोरोना वैक्सीन:पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कोरोना टेस्ट और सीरो सर्वे को और ज्यादा बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी के लिए कम कीमत पर नियमित तौर पर और तेजी से जांच की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस पर भी जोर दिया कि देश सभी के लिए आसानी से और कम कीमत में कोरोना की जांच, वैक्सीन और इलाज मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में लगातार नजर रखने और उच्च स्तर पर तैयारी रखने का आह्वान करते हुए पीएम ने हेल्थ अथॉरिटीज को निर्देश दिया के वे कोरोना के टेस्ट और सीरो सर्वे को बढ़ाएं। कोरोना को लेकर रिसर्च और वैक्सीन निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने लगातार और वैज्ञानिक जांचों के साथ-साथ पारंपरिक इलाज पद्धतियों की अहमियत पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में आयुष मंत्रालय की तरफ से साक्ष्य-आधारित रिसर्च और विश्वसनीय समाधान उपलब्ध कराने की कोशिशों की भी तारीफ की। मीङ्क्षटग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन, नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ), ङ्क्षप्रसिपल साइंटिफिक अडवाइजर, कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और दूसरे अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए इंडियन वैक्सीन डिवेलपर्स और निर्माताओं की तरफ से की जा रही कोशिशों की भी तारीफ की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *