सब स्टेशन को लेकर राहुल का अनशन जारी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय के खुटार मे पूर्व से स्वीकृत 220/33 केवी के पावर सब स्टेशन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का आमरण अनशन जारी है। अनशन के दूसरे दिन कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी ने बिजली ऑफिस के सामने अनशन स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस के विस अध्यक्ष राहुल द्विवेदी को माला और गांधी टोपी पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र भट्ट, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिवेणीशरण द्विवेदी, रावेंद्र यादव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि मानपुर क्षेत्र मे बिजली की भीषण समस्या के निदान हेतु स्वीकृत सब स्टेशन स्थापित न किये जाने के विरोध मे युकांध्यक्ष राहुल द्विवेदी गत 5 अप्रेल से आमरण अनशन पर हैं। उनका कहना है कि जब तक मानपुर के खुटार मे सब स्टेशन की स्थापना हेतु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, यह संघर्ष जारी रहेगा। अनशन स्थल पर युवा कांग्रेस के राजेंद्र शुक्ला, विक्रम पटेल, शेख रज्जब मंसूरी आदि युवा कांग्रेस जन उपस्थित हैं।
सब स्टेशन को लेकर राहुल का अनशन जारी
Advertisements
Advertisements