सब स्टेशन को लेकर युवा कांग्रेस का आमरण अनशन

सब स्टेशन को लेकर युवा कांग्रेस का आमरण अनशन
भाजपा सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। क्षेत्र मे बिजली की समस्या के निदान एवं सब स्टेशन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। इस पहले युवा कांग्रेस ने रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। जो कि ताला रोड पर बिजली दफ्तर के सामने अनशन स्थल पर पहुंच कर आमसभा मे तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने मप्र सरकार को निकम्मी और संवंदनहीन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की तरह राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनता को वादों का झुनझुना थमाने लगे हैं। उन्होने कहा कि जब प्रदेश मे कमलनाथ जी की सरकार बनी तो उन्होने मानपुर मे 220 केवी का सब स्टेशन स्वीकृत किया था। इससे क्षेत्र मे न सिर्फ लो-वोल्टेज की समस्या दूर होती बल्कि लोगों को अघोषित कटौती की समस्या से भी निजात मिलती पर जैसे ही भाजपा की सरकार बनी, यहां का सब स्टेशन छीन लिया गया। जिसकी वजह से बिजली की समस्या का जस की तस बनी हुई है। श्री सिंह ने कहा कि किसानो, व्यापारियों और आम नागरिकों को उनका हक दिलाने के लिये युवा कांग्रेस ही नहीं बल्कि समूचा संगठन इस आंदोलन मे शामिल हो कर सरकार को सब स्टेशन स्थापित करने के लिये मजबूर कर देगा। आमसभा के बाद वरिष्ठ नेताओं से माला पहन कर राहुल द्विवेदी ने अपना अनशन शुरू किया। इस मौके पर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी का कहना है कि बिजली की समस्या ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया है। अत: अब यह अनशन खुटार मे सब स्टेशन के आदेश के सांथ ही समाप्त होगा। कार्यक्रम को शहपुरा विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ नेता पं. गंगाशरण द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी मुद्गल,तिलकराज सिंह, खालिक अंसारी, विजय कोल, विक्रम सिंह, विष्णु तिवारी आदि कांग्रेसजनो ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर करारे प्रहार किये।
ये भी रहे उपस्थित
युवा कांग्रेस के महासचिव बिजेन्द्र कुरेसिया, त्रिभुवन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, रामगोपाल दाहिया, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, अमरू कोल, आसुतोष त्रिपाठी, अयाज खान, ताजेन्द्र सिंह, शास्वत सिंघई, पुष्पेन्द्र सिंह, अमन पाठक, संजय द्विवेदी, भोला पटेल, त्रिवेणीशरण द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश पटेल, शिवराम शुक्ला, सुदर केवट समेत सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *