सब के लिये बेहतर हो नया वर्ष
कड़वी और मीठी यादें लिये विदा हुआ 2021, उत्साह से हुआ नवागत का स्वागत
बांधवभूमि, उमरिया
कुछ कड़वी और कुछ मीठी यादें अपने सांथ लिये वर्ष 2021 भी विदा हो गया। हमेशा की तरह बीते साल से कई अनुभूतियांं और अनुभव मिले, जिनसे सीख लेकर हमे भविष्य को बेहतर बनाने मे मदद मिलेगी। गत वर्ष देश के लिये कई मायनो मे अब तक का सबसे पेचीदा साल रहा, विशेषकर स्वास्थ्य के लिहाज से लोगों को जिस तरह की तकलीफ और पीड़ा का सामना करना पड़ा, वह असहनीय था। 2021 मे कोरोना के दूसरे वेरियेन्ट ने भारी तबाही मचाई। अस्पतालों का भयावह मंजर, असहनीय कष्ट, अपनो को बचाने की जद्दोजहद, बेबसी और इलाज के आभाव मे उन्हे खोने की टीस। शायद ही कभी कोई भूल सके। फिर लॉकडाउन से उपजी बेरोजगारी और बेतहाशा मंहगाई ने आपदाओं से घिरी जनता पर करारा प्रहार किया।
तीसरी लहर का आना तय
मुश्किलों से जूझती और हांफती जनता के लिये अभी भी राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आती। क्योंकि 2021 की विदाई के सांथ ही कोरोना के ओमिक्रॉन वेरीयेन्ट ने देश मे दस्तक दे दी है। बढ़ते संक्रमण ने महामारी की तीसरी लहर का आना लगभग तय कर दिया है।
सीख लें, आगे बढ़ें
आज जरूरत है कि हम गुजरे साल मे मिले सबक को ध्यान मे रख कर खुद संक्रमण से बचें और लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करें। कोरोना से सुरक्षा के लिये मास्क पहने, सेनेटाईजर का उपयोग करें और भीड़भाड़ से दूरी बनायेंं। यदि सभी ने सावधानी रखी तो नकेवल कोविड को मुंह की खानी पड़ेगी बल्कि नया साल 2022 सभी के लिये बेहतर हो सकेगा।
जिले मे मची नववर्ष की धूम
जिले भर के होटलों व मोहल्लों मे नव वर्ष शुरू होने के कुछ देर पहले रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुए और समय बीतने के साथ ही परवान चढ़ते गए। रात 12 बजते ही पैरों की गति व आवाजों में तीव्रता आ गई। जुबान पर हैप्पी न्यू ईयर तो पैरों मे तीव्र व असंयत थिरकन के बीच लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद दी। गले मिले और एक-दूसरे के मंगलमय जीवन की कामना की। लोगों ने एसएमएस, फेसबुक, वाट्सएप, ई-मेल के जरिए शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश भेजा।
बांधवगढ़ पहुंचे पर्यटक
नए साल का जश्र मनाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे बड़ी संख्या मे देशी व विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। हालात ये हैं कि पार्क पूरी तरह से हाऊसफुल हैं और यहां आगामी पन्द्रह दिनों तक एक भी सीट खाली नहीं है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या मे पर्यटक पार्क पहुंचे हैं। बांधवगढ़ के सभी होटलों और रिसॉर्ट्स मे नव वर्ष की विशेष तैयारियां की गई थीं।
कलेक्टर-एसपी ने दी नव वर्ष की बधाई
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नव वर्ष पर नागरिकों को बधाई दी है। जिलाधीश श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नव वर्ष सभी के जीवन मे खुशहाली लाए और प्रगति के नए आयामों को प्राप्त करें। वही एसपी ने 2022 नई आशाओं और उपलब्धियों का वर्ष होने की आशा जताई। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नये साल मे मध्यप्रदेश को शक्तिशाली और समृद्ध बनाने का संकल्प लें और सेवाभाव के साथ जन कल्याण के काम मे योगदान दें।
सब के लिये बेहतर हो नया वर्ष
Advertisements
Advertisements