सब्जी तोड़ रही महिला पर कोबरा का हमला, मौत
उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम सिंगामर मे सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम दुर्गी बाई पति रोहिणी सिंह 26 बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस शाम करीब 4 बजे दुर्गी बाई सब्जी हेतु घर मे लगी बरबटी तोड़ रही थी, तभी अचानक पत्थर के नीचे छिपे कोबरा ने उसे डस लिया। घटना के बाद महिला बेहोंश हो गई, जिसे आनन-फानन मे जिला अस्पताल लाया गया परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत मृतका दुर्गीबाई का शव परिजनो को सौंप दिया गया। लोगों ने बताया कि महिला का एक 8 माह का बच्चा भी है। अचानक हुए इस हादसे के बाद से पूरा परिवार मातम मे डूब गया है।