पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित हुए सब्जी दुकानदार
शहडोल । जिले के बुढ़ार थाना में गुरुवार को उस समय थाने अफरा तफरी जैसा माहौल निर्मित हो गया जब एक दो नही बल्कि दर्जन भर से अधिक सब्जी व्यपारी सब्जी से भरा ठेला लेकर थाना परिसर का घेराव कर दिए। इतनी बड़ी संख्या में वहां आए सब्जी दुकानदारों को देख पहले वह मौजूद पुलिस कर्मियों को समझ नही आया की आखिर यह लोग मार्केट छोड़ थाने में आकर दुकान क्यों लगा दिए है ।कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ठ हो गयी। सब्जी व्यपारियों ने बताया कि इस लॉक डाउन में किसी तरह वह ठेले में थोड़ा बहुत सब्जी बेच अपना व परिवार का पालन पोषण कर रहे है। लेकिन थाने के एक पुलिसकर्मी द्वारा आज दोपहर दुकान में आकर एक महिला सब्जी व्यपारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नही है। इस बात का विरोध करने दर्जनों सब्जी वाले अपना अपना सब्जी ठेला लेकर थाने पहुँच गए और परिसर का घेराव कर दिया।कुछ देर तक हो हुज्जत होती रही। हालांकि बाद में थाना प्रभारी की समझाइश के बाद वह ठेला लेकर बाजार को लौट गए। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में भीड़ को लेकर किसी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई। चूंकि यह व्यपारी एक गरीब तबके से थे इसलिए उन्हें समझाइश की जगह उन पर वर्दी का रुतबा झाड़ा गया। वरना एक दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के जन्म दिवस की पार्टी में सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा होने की जानकारी होने के बाद भी पुलिस अभी तक उस शिकायतकर्ता के इन्तेजार में है जो शायद हल्दी चावल के साथ आवेदन लेकर आएगा तब पुलिस इस शिकायत के तथ्यों और पहलुओं की जांच करेगी।
Advertisements
Advertisements