सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया पूरा प्लान
नई दिल्ली।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को एक राहत भरी खबर देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड ‘ की 4-5 करोड़ खुराक सबसे पहले भारत को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक है। एक बार जब हमें कुछ दिनों में विनियामक अनुमोदन मिल जाता है, तो यह सरकार को तय करना होगा कि वह कितने डोज ले सकती है और कितनी जल्दी ले सकती है। हम जुलाई 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का उत्पादन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2021 के पहले छह महीनों में वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की कमी देखने को मिलेगी और इसका कोई समाधान भी नहीं है, लेकिन अगस्त-सितंबर 2021 तक अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी टीके की आपूर्ति करने में सक्षम होंगी इसलिए स्थिति थोड़ी सुधरेगी।
सबसे पहले भारत को ‘कोविशील्ड’ की 4-5 करोड़ खुराक मिलेंगी
Advertisements
Advertisements
Simply desire to say your write-up is as stunning. The clarity with your post is simply great and I’m able to suppose that you are an expert on this subject matter. Well with your authorization let me to seize your feed to keep up-to-date with forthcoming submit. Thanks one million and please keep on the gratifying perform.