उत्साह के साथ लोगो ने पहुच लगवाई वैक्सीन, बीएमओ अपनी टीम के साथ पहुंचे निरीक्षण पर
शहडोल /सोनू खान। जहां एक ओर करोना संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ना शुरू हो गए है ,और मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इसके बचाव के लिए भी प्रयास जारी है । इसी कड़ी में वैक्सीनेशन का कार्य जिले में भी जोरों शोरों से चल रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर के निर्देश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बाद शनिवार को जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को बोडरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई और लोग काफी संख्या में यहां पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं ।शनिवार को जिले में पहली बार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। बोडरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लोगों की काफी भीड़ वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह से पहुंच रही है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बोडरी निरीक्षण के लिए पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को देखकर प्रसन्नता ज़ाहिर की और कहा कि अब तक लोग वैक्सीन के प्रति नकारात्मक सोच रख रहे थे लेकिन धीरे धीरे यह दूर हो रही है और लोक उत्साह के साथ वैसीनेशन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में पहुच रहे है । ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मिश्रा के साथ अनुज प्रताप सिंह लकी गुप्ता हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बोडरी पहुंच कर वैक्सीनेशन के कार्य में लगे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तैयबा खातून ,एएनएम गायत्री मिश्रा ज्योति गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी वैक्सीनेशन के कार्य में वहां सहभागिता निभा रहे है ।
Advertisements
Advertisements