उमरिया। नए बस स्टैण्ड के निकट बनायी गई सब्जी मण्डी सप्ताह मे छह दिन वीरान रहती है। नई सब्जी मण्डी मे सिर्फ साप्ताहिक बाजार के दिन रविवार को ही दुकानें लगती हैं। सप्ताह का यही एक ऐसा दिन है जब यहां पर रौनक रहती है और आसपास के गांव के लोग खरीददारी करने के लिए यहां पहुंचते हैं। बाकी के 6 दिन यह बाजार पूरी तरह से वीरना रहता है और यहां असमाजिक तत्व बैठकर शराबखोरी और जुआ खेलते हैं। इन असमाजिक तत्वों को इसलिए बढ़ावा मिलता है क्योंकि 6 दिनों तक यहां कोई भी नहीं भटकता है। न्यायालय क्षेत्र को शांति मार्ग घोषित किया गया है। यहां शांति बनाए रखने के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं लेकिन न्यायालय की बाउण्ड्रीवाल से ही पूरा बाजार लगना शुरू हो जाता है। सप्ताह के शेष 06 दिनों मे न्यायालय के सामने ही सब्जी बाजार लगाया जाता है। न्यायालय के सामने से निकलने वाली सड़क जो आगे जाकर दो दिशाओं मे विभक्त हो जाती है, सब्जी बाजार के कारण सिकुड़ जाती है। मार्ग के संकरा होने के कारण यहां से निकलने वाले वाहनों को दिक्कतें होती हैं, जिसकी वजह से यहां अशांति फैल जाती है। भीड़ मे फ ंसने वाले वाहनों के हॉर्न का शोरगुल लोगों के लिए समस्या बन जाता है। इसके बावजूद सब्जी बाजार को यहां से उस स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सप्ताह मे छह दिन वीरान रहती है नए बस स्टैण्ड के निकट बनायी गई सब्जी मण्डी
Advertisements
Advertisements