सद्भावपूर्वक मनायें होली का त्यौहार

जिला शांति समिति ने की नागरिकों से अपील, कायम रहे भाईचारे की परंपरा
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शांति समिति ने नागरिकों से होली तथा आगामी दिनों मे आने वाले अन्य त्योहारों को भाईचारे, सद्भाव तथा प्रेमपूर्वक मनाने की अपील की है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न जिला स्तरीय समिति की बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, पार्षद त्रिभुवनप्रताप सिंह, पूर्व विधायक अजय सिंह, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मेंहदी हसन, विनय मिश्रा, एमएस मंसूरी, मो. याकूब, रतन खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, कमाण्डेंट , होमगार्ड, आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता, नगर पालिका के उपयंत्री प्रदीप गुप्ता सहित नगर निरीक्षक, पुलिस, आरआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अक्षुण्य रखें जिले की परंपरा
शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शांति और सद्भाव इस जिले की पुरातन परंपरा रही है। इसे कायम रखते हुए त्योहार के दौरान चिन्हित स्थानो पर ही होलिका दहन करें। नए स्थान की जानकारी संबंधित थाना को अनिवार्य रूप से दें। होलिका दहन बिजली के खंभो के नीचे, गोदाम, सड़क अथवा झोपडिय़ो के आसपास न करें। इसके लिए हरे भरे वृक्ष न काटे जांय। वन्य जीवों का शिकार नही किया जाय। जबरन किसी पर रंग न डालें, यदि अनजाने मे ऐसा हो गया है और विवाद की स्थिति बन गई है तो इसकी शिकायत पुलिस मे दर्ज करायें।
किसी को न हो परेशानी:कलेक्टर
शांति समिति ने त्यौहार के दौरान शराब पीकर घूमने, जबरन चंदा वसूली, खतरनाक स्थानों मे पिकनिक जैसे गतिविधियों से दूर रहने तथा होलिका दहन मे सूखी टहनियों या कण्डे का उपयोग एवं सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के मुताबिक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने की गुजारिश नागरिकों से की है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले मे होलिका का दहन 7 मार्च को तथा धुरेडी का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार के दौरान जिला प्रशासन ने शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होने कहा कि त्यौहार पर ऐसा कोई काम नही करें जिससे दूसरे को परेशानी हो। होली पर लगातार पुलिस की गश्त जारी रहेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हांथ मे न लें कानून: पुलिस अधीक्षक
समिति ने आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर बिग्रेड तथा फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरूस्त रखने व स्वास्थ्य विभाग की टीम को एलर्ट रहनें के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना की सूचना संबंधित पुलिस थाना, तहसीलदार एवं एसडीएम को अनिवार्य रूप से दें। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हांथ मे न लें। त्योहार के दौरान उत्तेजक, भडकाउ या आपत्तिजनक गाने न बजाये जांय। महिलाओं से अभद्रता, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति, धर्म या समाज से संबंधित टीका, टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *