सदभावना दिवस की अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली प्रतिज्ञा
उमरिया। मोहर्रम का अवकाश 20 अगस्त को घोषित होने से सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा समस्त शासकीय कार्यालयों मे 19 अगस्त को प्रात: 11 बजे दिलाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने अधिकारियों कर्मचारियों को इस बात की प्रतिज्ञा दिलाई कि हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करेंगें। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेंगें। इस अवसर पर समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सदभावना दिवस के अवसर पाली, नौरोजाबाद, मानपुर, चंदिया में भी अधिकारियों , कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई।
महाअभियान के तहत निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण जारी
उमरिया। महा वेक्सीनेशन अभियान के तहत जिले मे अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को टीकाकरण हो सके, इसके लिए जिले मे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। प्रशासन के अथक प्रयासों से जिले में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों तथा युवाओं मे उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे जन जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिलने से टीकाकरण के लिए लोग घरों से निकलकर टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। टीकाकरण केन्द्रो ंमें अधिकारियों की डयुटी लगाई जा रही है साथ बीएलओ की भी डयुटी लगाई जा रही है। टीकाकरण की सतत मानीटरिंग की जा रही है।
हितग्राहियों को प्रतिमाह दे पीओएस मशीन से निकलने वाली प्रिंटेड पर्ची: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले मे संचालित उचित मूल्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री गेहूँ, चावल, नमक, शक्कर एवं केरोसीन का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से हितग्राहियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जा रहा है। पीओएस मशीन से हितग्राहियों की खादयान्न सामग्री की पात्रता एवं उसकी दर की जानकारी पीओएस मशीन से निकलने वाले पिं्रटेड पर्ची पावती हितग्राहियों को प्रतिमाह देना अनिवार्य है। जिले में लक्षित सार्वजिनक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक/विक्रेता द्वारा उचित मूल्य दुकान पर संचालित पाईंट ऑफ सेल मशीन पीओएस से प्रतिमाह खाद्यान्न सामग्री वितरण के समय दुकान से हितग्राही खाद्यान्न सामग्री की जानकारी के लिये पीओएस मशीन से पिं्रटेड पर्ची/पावती उपभोक्ताओं को अनिवार्य रूप से प्रतिमाह प्रदाय करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
शासकीय वाहनो के निष्प्रयोजित करने हेतु समिति गठित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय उमरिया के शासकीय वाहनो के निष्प्रयोजित करनें हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ को अध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कोषालय अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है। समिति वाहनो का निरीक्षण कर निष्प्रयोजित करनें का प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।
elirawl 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=SINUS12.INSTALL-Autocad-Structural-Detailing-2012-Crack-Free-Downl