कांग्रेस ने गांधी चौक मे कराया प्रियंका गांधी के भाषण का लाईव प्रसारण
उमरिया। चुनावी साल मे कांग्रेस ने भी भाजपा की तर्ज पर अपने नेताओं के भाषणों के लाईव टेलीकास्ट कराने की परिपाटी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय नेता श्रीमती प्रियंका गांधी के ग्वालियर मे आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गांधी चौक उमरिया मे कराया गया। इस मौके पर अपने उद्बोधन मे श्रीमती गांधी ने कहा कि विगत 18 सालों से सत्ता मे रहने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ही हिम्मत नहीं है कि वे रोजगार, मंहगाई कम करने, औद्योगीकरण, शांति-कानून व्यवस्था तथा अपराध व भ्रष्टाचार रहित प्रशासन के नाम पर वोट मांग सकें। उन्हे आज भी विकास की बजाय प्रलाभनो का सहारा लेना पड़ रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने पर शासकीय अमले के लिये पुरानी पेंशन योजना, महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमांह, घरेलू सिलेण्डर 500 रूपये, 100 यूनिट बिजली मुफ्त तथा 200 का बिल हाफ तथा किसानो की कर्जमाफी सहित कई वादे दोहराये। उन्होने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी है, वहां पार्टी द्वारा किये गये वादों पर अमल चालू कर दिया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन तथा आम नागरिक उपस्थित थे।
सत्ता पाने के लिये प्रलोभन का सहारा ले रहे शिवराज
Advertisements
Advertisements