बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम महरोई कैप मे गत वर्ष गेहूं के स्टॉक मे हुईं गड़बड़ी मामले के आरोपी और चिल्हारी समिति के प्रबंधक जगदीश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि कैप मे धांधली की शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा मौके पर की गई जांच मे 2200 क्विंटल गेहूं शार्ट पाया गया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रबंधक जगदीश प्रसाद तिवारी के विरुद्ध धारा 420, 419, 468, 406, 34 का अपराध दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी तिवारी फरार चल रहे थे। बीते दिनों अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा देवरा जिला सतना थाना रामनगर मे दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। प्रबंधक को जिला न्यायालय मे पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
सतना से दबोचे गए गेहूं धांधली के आरोपी समिति प्रबंधक
Advertisements
Advertisements