सडक़ खराब होने की वजह से फंसा पुलिस वाहन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। झींक बिजुरी पुलिस मारपीट की विवेचना करने एक गांव पहुंची जहां सडक़ खराब होने की वजह से पुलिस का वाहन फंस गया और पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींक बिजुरी के ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम कोटी पुलिस पहुंची थी चौकी प्रभारी श्याम ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बताया है, मारपीट की घटना हुई थी जिसकी जांच विवेचना करने पुलिस वाहन से पुलिस कोटी गांव पहुंची सडक़ खराब होने की वजह से पुलिस का वाहन फंस गया मजबूरन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया है कि आजादी का ७६ वां वर्षगांठ अमृत काल अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है , लेकिन कोटी गांव की सडक़ अभी तक नहीं बनी जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस समस्या से होकर ही गुजरना पड़ता है । अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती जिसकी वजह से मरीजों को खाट में रखकर उन्हें मेन रास्ते तक लाया जाता है जिसके बाद मरीज को एंबुलेंस में बैठा कर अस्पताल भेजा जाता है। पुलिस वाहन तो वहां पहुंचा लेकिन घटनास्थल तक पहुंचना पुलिस वाहन के लिए नामुमकिन था एक वीडियो भी ग्रामीण ने बनाया है जिसमें पुलिस वाहन बुरी तरीके से फंस गया जिसके बाद कुछ ग्रामीणों की मदद से उसे धक्का देकर किसी तरीके से वापस कर दिया गया पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची और विवेचना अधूरी रह गई है।
याददाश्त जाने से हरियाणा पहुंचा युवक, 10 वर्ष बाद लौटा घर वापस
बांधवभूमि, शहडोल। दिमाकी हालत खराब होने की वजह से १० साल पहले घर से लापता हुआ युवक १० वर्षों बाद अपने घर वापस लौट आया है, युवक के घर वापसी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। पुलिस के अनुसार युवक की याददाश्त चली गई थी ट्रेन से युवक हरियाणा पहुंच गया था १० साल बाद जब युवक की याददाश्त वापस लौटी तो उसने इसकी जानकारी आश्रम के लोगों को दी जिसके बाद अमलाई पुलिस से संपर्क साधा गया और युवक को उसके गंतव्य तक पहुंचाने का आश्रम के लोगों ने काम किया है। जिले के थाना अमलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक ४ ग्राम झगरहा के रहने वाले एक युवक जिसने २०१३ में दिमागी हालत सही ना होने से अपने घर परिवार को छोडक़र वह कहीं चला गया था। तब परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी वही अब १० सालों बाद २०२३ में वह गुमशुदा युवक अपने घर वापस लौटा। जिससे परिवार में एक अलग ही खुशी की ललक देखने को मिली। हैरान करने वाली बात तो यह है कि उस युवक की याददाश्त जब १० सालों बाद वापस लौटी तो युवक ने वहा के लोगो से अपने बारे में बताया उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश शहडोल जिले के अमलाई क्षेत्र अंतर्गत झगरहा उस जगह का निवासी है। एलानबाद पुलिस से संपर्क करते हुए अमलाई पुलिस तक संदेश भिजवाया अमलाई पुलिस एवं हरियाणा पुलिस की मदद से युवक घर वापस पहुंच गया है।
शराबी युवक ने दुपहिया वाहन मिस्त्री के गर्दन मे मारी चाकू, बाद मे फांसी लगा कर ली आत्महत्या
बंधवभूमि, शहडोल।
किसी बात को लेकर एक शराबी युवक ने दुपहिया वाहन के मिी को गर्दन में चाकू मार दिया। बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस गिरफ्तार कर पाती इसके पहले आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम रसमोहनी के सगरा टोला का है। मिली जानकारी के अनुसार सगरा टोला में दोपहिया वाहन सुधारने का काम करने वाला राजू माली अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान शराब के नशे में गणेश बैगा नामक युवक पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। अचानक उसने किसी नुकीली वस्तु से राजू माली की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच रश्मोनी की ओर से गुजर रही डायल हंड्रेड पुलिस टीम ने भीड़ देखकर वहां रोका। पता चला कि किसी ने चाकू मार दिया है।पुलिस अपने वाहन से घायल को पहले थाने लेकर पहुंची। जरूरी प्रक्रिया चल ही रही थी की पता चला कि आरोपी गणेश ने फांसी लगा लिया। गांव में इस बात को लेकर चर्चा रही कि घायल को थाने ले जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को फोन करके थाने बुलाया था और कड़ी कार्रवाई का डर दिखाया। शायद इसी वजह से आरोपी ने फांसी लगा ली। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।