उमरिया। जिले मे घटित दो अलग-अलग हादसों मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के ग्राम गिंजरी मे स्थित अग्रवाल क्रेशर मे ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दशरथ पिता लीलाधर कुशवाहा 25 बताया गया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार दशरथ क्रेशर मे किसी काम से गया था। इस दौरान वह प्लांट मे बैठा हुआ था, तभी गिट्टी लोड होने के बाद चालक ने ट्रैक्टर को अचानक पीछे की तरफ बैक कर दिया जिससे ट्रॉली के पहिए दशरथ पर चढ़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले मे मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
पेड़ से टकराया हाईवा
दूसरी घटना मानपुर के रॉयल ढाबा के पास हुई जहां मैहर से शहडोल जा रहा एक हाईवा पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे मे चालक के पैर मे चोट आई है। चालक भइयालाल यादव ने बताया कि एक बोलेरो तेज गति से आ रही थी जिसे बचाने के प्रयास मे हाईवा अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गया। उक्त हाईवा बुढ़ार निवासी राजा सरावगी का है।