सड़क हादसे मे 13 वर्षीय बालक की मौत
कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर
उमरिया। जिले के शहडोल-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण हादसे मे 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम प्रभु पिता बंशीलाल कोल 13 निवासी ग्राम करहिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक शिब्बू कोल 17 एवं प्रभु कोल बाईक पर गांव से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गणेशपुर मार्ग के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे बालक प्रभु की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि शिब्बू बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। वहीं मृतक का शव पीएम के बाद परिजनो को सौंपा गया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
विभिन्न आपदाओं मे गई 3 की जान
बीते 24 घंटों के दौरान जिले मे घटित विभिन्न आपदाओं मे 3 लोगों की मौत हो गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार मे सर्पदंश से ज्योति पिता ददुआ कोल 15 की मृत्यु हो गई। दूसरी घटना थाना नौरोजाबाद क्षेत्र मे हुई जहां गोरेलाल पिता भंगी बैगा 55 निवासी उमरपानी की पानी मे डूबने से मौत हो गई। इसी तरह पाली थाना अंतर्गत ग्राम नरवार मे युवक रवि पिता पुरूषोत्तम यादव 24 ने अपने घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। इन सभी मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।