बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजय सिंह पिता धनपत सिंह निवासी मुंदरिया बताया गया है। जानकारी के अनुसार संजय सिंह संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की ठेका कम्पनी मैसर्स आरके कंस्ट्रक्शन मे काम करता था। सोमवार को मृतक ड्यूटी जाने के लिये अपने घर से निकला था, कुछ ही दूर गेट नंबर 2 के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो कर झाडिय़ों मे जा गिरी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बाद जब लोगों की नजर युवक पर पड़ी तो उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम भरौली मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती संतोषी बाई पति संतोष विश्वकर्मा 37 वर्ष निवासी भरौली ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।