सरफा नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, दो की मौत
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के शहडोल से बुढ़ार हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के सरफा पुल के समीप घटित हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी पवन कुशवाहा २६ वर्ष अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी १८ एमएम १९६५ मे बहन साधना २४ वर्ष को लेकर शहडोल से बुढार क्षेत्र के करकटी में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान सरफ़ा पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन की ही मौत हो गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहीं सोहागपुर एसडीएम ने यह घटना देखी तो मामले की जानकारी संबंधित थाने एवं १०८ को देते हुए घटना से अवगत कराया। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस में एसडीएम ने दोनों को मेडिकल के लिए भिजवाया जहां पहले तो बहन साधना ने भी दम तोड़ दिया। वही कुछ देर बाद भाई पवन कुशवाहा की भी मौत हो गई। मामले की जानकारी सुहागपुर लगने के बाद पुलिस मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंच गई। सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि साधना कुशवाहा की मौत घटना के कुछ देर बाद हो गई थी कही उपचार के दौरान साधना के भाई पवन कुशवाहा ने भी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। एक साथ अपने दो दो जवान बच्चों की मौत की खबर लगने के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
सड़क हादसे मे युवक की मौत
मानपुर, बांधवभूमि
स्थानीय थाना क्षेत्र के करौंदी टोला मे बाइक की ठाकर से एक राहगीर की मौत हो गई। मृतक का नाम श्रीराम कुशवाहा 40 बताया गया है, जो अपने साथी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम मे शिरकत करने पैदल मानपुर जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान ग्राम पंचायत भवन करौदी टोला के पास शहडोल की ओर से आ रहे प्रकाश शर्मा पिता राजेश शर्मा 22 निवासी हरचौरा की बाईक अनियंत्रित होकर श्री राम से जा टकराई। जिससे श्री राम कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की विवेचना शुरू की है।