सड़क निर्माण मे लग रही थी अवैध मुरूम
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जब्त हुए ट्रेक्टर और जेसीबी
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय तहसील मुख्यालय के पीछे श्मसान घाट से मुरुम का अवैध उत्खनन कर रहे तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी राजस्व अधिकारियों द्वारा जब्त की गई हैं। जब्तशुदा वाहनो को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बताया गया है कि उक्त ट्रेक्टर व जेसीबी मशीन से सगरा तालाब के ऊपर चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे अवैध मुरुम परिवहन करने का कार्य किया जा रहा था। यह जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा राजस्व अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय दल सहित कार्यस्थल पर पहुंचे और उत्खनन सम्बन्धी जानकारी ली। उत्खनन कर्ताओं द्वारा दस्तावेज नही दिखाए जाने पर अवैध परिवहन कार्य मे लगे तीनो ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है।