सड़क दुर्घटना से युवक की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खुटार मे सड़क दुर्घटना से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सूरज पिता मेहे लाल कोल18 वर्ष निवासी खुटार बताया गया है। पुलिस के अनुसार गत दिवस वह अपनी बाइक से कही जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर फिसल गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे पहुंची थी। जिसका उपचार सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मानपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
युवती को भगा ले गया संदेही
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया मे एक संदेही ने नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार बिछिया निवासी प्रकाश लाल पिता रामस्वरूप बैगा ने इस आशय की शिकायत किया है कि नोखेलाल परस्ते निवासी ग्राम सहजपुर थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी उसकी नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया है। इस मामले पर पुलिस ने संदेही युवक के विरुद्ध धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना शुरू कर दी गई है।
युवक से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार फरियादी जितेंद्र पिता रामशरण तिवारी निवासी टिकुरी ने इस आशय की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई है कि वह बस स्टेण्ड के पास खड़ा था, तभी उसी के गांव का बृजभान पिता हरिप्रसाद शुक्ला ने उसके साथ मारपीट करने लगा। फरियादी का यह भी आरोप है कि वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।