सड़क दुर्घटना मे घायल बच्चे की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किरनताल मे सड़क दुर्घटना से घायल बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गोविन्द प्रसाद पिता दयाराम बैगा16 वर्ष निवासी किरनताल बताया गया है। पुलिस के अनुसार गत दिवस वह गोविन्द अपने घर के पास खड़ा था, तभी मोटर साइकिल क्रमांक एपी 54 एमसी 1913 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसे ठोकर मार दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे पहुंची थी। जिसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
युवती से छेड़छाड़ पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के खाले पडाव कस्बा पाली मे एक युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक सिंह निवासी पाली द्वारा युवती का रास्ता रोक कर उसके सांथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी उससे मारपीट करने लगा। जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो वह भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 323,506 के तहत केस दर्ज किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बड़छड मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक महेन्द्र पिता शिवकुमार द्विवेदी 31 वर्ष निवासी बड़़छड के सांथ स्थानीय निवासी रामप्रसाद पिता रामरूद्ध द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।