सड़क दुर्घटना मेे घायल युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ताला रोड़ पर विगत दिवस हुये सड़क दुर्घटना मे घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम भारत बंजारा पिता जीवन नायक 27 निवासी ग्राम अल्हवार पोस्ट करता जिला अनूपपुर का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भारत का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार श्री राम हेल्थ सेन्टर शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुगवानी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतीष पिता गुरूशरण मिश्रा 35 निवासी ग्राम मुगवानी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह फारेस्ट बैरियर ग्राम पतौर के पास पहुंचा ही था तभी कृष्णकुमार उर्फ किशन पिता राजेश पटेल निवासी् पिपरिया कला अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मढउ मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि शिव कुमार पिता रमेश प्रसाद गुप्ता 39 साल निवासी मढउ के साथ उसे के गांव के लालभान यादव एवं ललिता यादव ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।