सड़क दुर्घटनाओं को रोकने होगा ब्लैक स्पॉट का सुधार

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। सड़क दुर्घटनाओं तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की घटनाओं को रोकने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे विगत बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने शहडोल, कटनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग मे चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एमपीआरडीसी के इंजीनियरों को दिए। इसी तरह पुलिस लाईन के पास तथा बांका खितौली मार्ग के ब्लैक स्पॉट मे आवश्यक कार्य करानें तथा मझौली के पास आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क योजना तथा कलेक्टर बंगले के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए गए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तीसरे दिन मानपुर के वार्ड क्रमांक11 से एक आवेदन पत्र दाखिल
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन लेने की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। तीसरे दिन नगर परिषद मानपुर मे वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रेमदास पिता रामदास ग्राम मानपुर वार्ड नंबर 6 पोस्ट मानपुर ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

सीएम हेल्पलाईन मे पांच से अधिक शिकायतें अन अटेंड छोडऩे वालों को जारी होगे कारण बताओ नोटिस
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विभागों मे लंबित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा कर उनका निराकरण करानें तथा साप्ट्वेयर मे फीड करानें के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन अन अटेडेंट नही रहें। साथ ही शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए। पिछले महीने जो विभाग डी श्रेणी मे थे, वे विभाग बी एवं ए श्रेणी मे आने का प्रयास करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग को प्रेषित किया जाएगा। जिन एल-1 स्तर के अधिकारियों द्वारा पांच से अधिक शिकायतें अन अटेंड छोड़ी गई है, उन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

अभ्यर्थियों को वाहन की अनुमति दिए जाने के लिए अधिकारी अधिकृत
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के दौरान अभ्यर्थियों को वाहन की अनुमति दिए जाने के सबंध मे जहां रिटर्निग अधिकारी अधिकृत है वहां अधिकारियों को भी अधिकृत किया गया है जिसमें जनपद पंचायत करकेली के संपूर्ण क्षेत्र के लिए अनिुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़, जनपद पंचायत मानपुर के संपूर्ण क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर तथा जनपद पंचायत पाली के संपूर्ण क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की संख्या की कोई सीमा आयोग द्वारा निर्धारित नही की गई है, लेकिन मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल दो वाहनो की अनुमति प्राप्त करने की पात्रता होगी अर्थात रिटर्निग आफीसर द्वारा मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल दो वाहनो की अनुमति प्रदाय की जाएगी। उक्त शर्त के तहत अभ्यर्थियो द्वारा वाहनों की अनुमति हेतु प्रस्तुत आवेदनो पर निराकरण कर अनुमति प्रदान कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *