सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार

सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। शहर के कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से सट्टा खिलाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि नागेश सेन पिता स्व.छोटेलाल सेन 45 साल निवासी पुराना पड़ाव उमरिया द्वारा सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से तीन नग सट्टा पर्ची, पेन व नगद 1170 रुपये बरामद किया है। इसी तरह कैम्प उमरिया से एक अन्य आरोपी प्रिन्स कुमार पिता स्व.प्रभूनारायण गुप्ता 30 से तीन नग सट्टा पर्ची, पेन व नगद 2700 रुपये जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध कायम किया गया है।

बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की आशीष कुमार पिता रामशरण मिश्रा 32 निवासी सहिजना द्वारा जीएम कॉम्पलेक्स नौरोजाबाद मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छतैनी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सतापी सिंह पिता स्व.् दुलीचंद सिंह गोंड 35 निवासी ग्राम छतैनी के सांथ शिव उस्ताज सिंह पिता चूरामन सिंह गोंड निवासी छतैनी ने मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।

अधेड़ के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजापुरी मे गत दिवस एक अधेड़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लालू पिता गहबर यादव 50 निवासी ग्राम बिजापुरी के सांथ स्थानीय निवासी चेतराम सिह पिता चोखेलाल सिंह गोंड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

पैसे मांगने के विवाद पर हुई मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत वार्ड क्र.2 मुण्डीखोली मे पैसे की मांग को लेकर आरोपीें द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा पनिका पति राजा खान 34 निवासी मुण्डीखोली के साथ शक्ति पिता स्व.मुन्ना कोल निवासी पीपल चौक नौरोजाबाद द्वारा पैसे मांगने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 327, 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

महिला से की मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमारी सिंह पति महेश प्रताप सिंह 40 निवासी देवरा के साथ उसका पति महेश सिंह ने घरेलु बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 498, 294, 323, तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *