सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। पाली थाना अंतर्गत बिरासनी मंदिर के पीछे ग्राउंण्ड मे गत दिवस सट्टा खिलाते तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार उर्फ लाला पिता स्व.किशोरी लाल शिवहरे 48 निवासी वार्ड क्रमांक 8 पाली द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बिरासनी मंदिर के पीछे ग्राउंण्ड मे सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मोटरसायकल हटाने के विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ताली मे कल रास्ते से मोटरसायकल हटाने के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पति महेश लोंनी 31 निवासी ग्राम लोढा के साथ पप्पू सिंह अपने अन्य साथी के साथ रास्ते से मोटरसायकल हटाने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।