संसद परिसर में 50 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लोकसभा और राज्यसभा के सांसद

नई दिल्ली। लोकसभा के चार और राज्यसभा के 20 निलंबित सांसद, संसद परिसर में 50 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें कई विपक्षी दल भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। गांधी मूर्ति के पास चल रहा धरना भारी बारिश के बाद संसद भवन के गेट नंबर-1 पर शिफ्ट कर दिया गया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें आप सांसद संजय सिंह गाना गाते हुए देखे जा सकते हैं। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “भारी बारिश के कारण गांधी मूर्ति के पास किया जा रहा धरना संसद के मुख्य द्वार पर शिफ्ट किया गया है। 29 घंटे बीत चुके हैं, 21 घंटे और बाकी हैं। विपक्ष के नेता धरना पर डटे हुए हैं और सरकार से 27 सांसदों के निलंबन को वापस लेकर महंगाई और जीएसटी पर बहस की मांग करते हैं। संजय सिंह गाते हुए सुनाई दे रहे हैं, “आ चल के तुझे, मैं ले के चलूं…एक ऐसे गगन के तले।। जहां मोदी ना हो, जहां शाह ना हो, जहां रोटी वक्त पर मिले…”
वहीं, टीएमसी के ट्वीटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया। लिखा, ” कीमत वृद्धि और जीएसटी पर चर्चा करें। सांसदों का निलंबन रद्द करें। लोगों को प्राथमिकता दें, क्षुद्र राजनीति नहीं करें।सूत्रों के मुताबिक निलंबन रद्द करने के लिए संसद में अपने सदस्यों के व्यवहार पर खेद व्यक्त करने के सभापति के प्रस्ताव को विपक्ष ने अस्वीकार कर दिया है। साथ ही निलंबित राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, संसद भवन परिसर में 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। झामूमो और एनसीपी भी इस प्रदर्शन में शामिल हो रही है। हालांकि इन दोनों दलों का कोई भी सांसद निलंबित नहीं हुआ है। गौरतलब है कि राज्यसभा से जिन 20 सांसदों को निलंबित किया गया। इसमें टीएमसी के सात, डीएमके के छह, टीआरएस के तीन, भाकपा (मार्क्सवादी) के दो और सीपीआई और आम आदमी पार्टी के एक-एक सांसद शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *