शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की उपस्थित में 25 जून को प्रातः 11ः30 बजे से कुपोषण को दूर करनें हेतु संचालित संवेदना अभियान की व्यापक रणनीति बनाने एवं वास्तविक स्थिति की समीक्षा हेतु संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कमिश्नर कार्यालय के सभागार में किया गया है। बैठक में उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग विभाग शहडोल संभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शहडोल संभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शहडोल (नोडल), सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग शहडोल (नोडल), खंड चिकित्सा अधिकारी शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल संभाग, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला शहडोल एवं कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
फरार आरोपी सोनू पर 5 हजार का इनाम घोषित
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी ने सोनू उर्फ अमरनाथ गुप्ता पिता रामनारायण गुप्ता उम्र 28 साल निवासी सरवाही खुर्द थाना ब्यौहारी के आवास में दबिश देकर 7 नग गांजा के पौधे एवं गैरेज में खडी फोर्ड कंपनी की कार की तलाषी के दौरान पाॅलिथिन में 275 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाये जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रं 80 बी (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 05 हजार रूपये की उदघोषणा राशि जारी की है। जारी आदेश में कहा गया है कि, जो कोई फरार आरोपी की सूचना देगा, गिरफ्तार कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वासनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकें। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। ज्ञात हो कि, अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना ब्यौहारी जिला शहडोल में अपराध क्रं 260/21 धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया, अज्ञात आरोपी का पता, तलाश नही चल रही है।
Advertisements
Advertisements
lawldary 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=catana1.Keyword-Snatcher-119-Crack-HOTED