सेवानिवृत जिला न्यायाधीश को दी गई भावभीनी विदाई, साझा हुए संस्मरण
बांधवभूमि, उमरिया
सेवानिवृत हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप को गत दिवस अधिवक्ताओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ ने एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका शुभारंभ सेवानिवृत जिला व सत्र न्यायाधीश तथा वरिष्ठ अघिकारियों का माल्यार्पण से स्वागत के सांथ हुआ। समारोह मे अपने स्मरण साझा करते हुए निवर्तमान डीजे ने उमरिया के वकीलों को संवेदनशील और जिम्मेदार बताया। श्री कश्यप ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है। सेवाकाल की यादें हर अधिकारी को कुछ न कुछ अनुभव देकर जाती हैं। उमरिया मे पदस्थापना के दौरान यथासंभव पक्षकारों को न्याय दिलाने का प्रयास किया। इस मौके पर उन्होने अधिवक्ता संघ की काफी प्रशंसा की। अपने उद्बोधन मे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री विवेक रघुवंशी ने डीजे श्री कश्यप एवं अधिवक्ता संघ के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरपी अहिरवार, अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी, रवि शंकर शर्मा, लाल केके सिंह, जयलाल राय, मुकेश अग्रवाल, चंद्र प्रताप तिवारी, रिजवान अहमद, केपी सिंह, भरत अग्रवाल, श्रीमती वैजयंती माला, देवबहादुर सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, सुरेशचंद्र मित्राणी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं आभार प्रदर्शन सचिव विजय राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री आरएस कनौजिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र खलनायक, राजन गुप्ता, खालिदा तनवीर एवं अमृता मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संवेदनशील हैं उमरिया के अधिवक्ता
Advertisements
Advertisements