अजजा कर्मचारी एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने जताई सहमति
बांधवभूमि, उमरिया
विगत 17 दिनो से आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को सर्किट हाऊस पहुंच कर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री गौतम से आग्रह किया गया कि वे संविदा स्वास्थ्य कमियों को नियमित तथा निकाले गये कर्मचारियों को पुन: बहाल करने हेतु सरकार को कहें। इस बीच मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष प्रीतम कोल एवं महासचिव रामनरेश प्रजापति आदि पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संगठन द्वारा जेएन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव प्रांत अध्यक्ष को इस बाबत पत्र लिखा जायेगा। श्रमजीवी पत्रकार संघ के महामंत्री संतोष सिंह ने भी संविदा स्वास्थ कर्मचारियों के मागों पर सहमति जताई है। उन्होने कहा कि कोरोना कॉल मे अपनी जान की परवाह न करते सेवायें देने वाले कर्मचारियों की मांग जायज है तथा सरकार इसे तत्काल मान लेना चाहिये।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements