संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया छात्रावास, आरसी स्कूल, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया छात्रावास, आरसी स्कूल, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य मेघा पवार द्वारा शासकीय आदिवासी जिला स्तरीय उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास,अशासकीय आरसी स्कूल एवं वन स्टॉप सेंटर जिला उमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश गौतम, सदस्य शिवरतन सेन, दयाशंकर गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत , सहायक संचालक महिला बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एस दत्ता, सहायक परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग विनीत कुमार केव्ही उपस्थित रहे। सदस्य श्रीमती मेघा पवार द्वारा सभी बच्चों को मोबाइल के सही उपयोग के बारे बताकर मोबाइल का गलत उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425 के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर के प्रशासक से विस्तृत में चर्चा की गई। हॉस्टल अधीक्षकों को बच्चों के आंखों के चेकअप नियमित रूप से एवं समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

शीघ्र पूर्ण करायें हॉकी स्टेडियम का निर्माण
कलेक्टर ने की नगर पालिका एवं स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर चर्चा, दिये आवश्यक निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे नगर पालिका व स्टेडियम की व्यवस्थाओं के संबंध मे कलेक्टर सभागार मे बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू उमरिया एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर ने निर्माणाधीन हॉकी एक्सटोटर्फ स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्माण एजेंसी संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू को दिये गये। स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम, वाटरिंग एवं शौचलयों की नियमित साफ -सफ ाई करानें, विभिन्न खेलों को दृष्टिगत रखते हुए सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की गई रोड बस स्टैण्ड से स्टेशन चौरहा तक की स्ट्रीट लाईट दिन में भी चालू पाई गई एवं साफ -सफाई का अभाव पाया गया जिस पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उमरिया को संबंधित ठेकेदार से रोड की सफ ाई, डिवाईडर की रंगाई-पुताई एवं डिवाइडर मे लगे पौधों की गुड़ाई तत्काल किये जाने के निर्देश दिये गये। कालरी स्कूल उमरिया खेल मैदान को व्यवस्थित करने एवं साफ-सफाई किये जाने के निर्देश बैठक मे उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका परिषद उमरिया को दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि जिले के मुख्य मार्गो मे स्थित शासकीय कार्यालय/भवनों की रोड के सामने आने वाली दीवाल की रंगाई-पुताई या आर्कषक कलाकृतियां बनाई जाए , ताकि शहर से गुजरने वाले आगंतुको आर्कषित हो।

धान खरीदी हेतु 41 उपार्जन केंद्र स्थापित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मे समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से उमरिया जिले मे धान उपार्जन के लिए 41 धान उपार्जन केंंद्र स्थापित किए गए है। जिसमें सब्जी मण्डी कैप उमरिया, चंदिया बेसहनी कैप, कौडिय़ा 22, कोयलारी-2 समिति मुख्यालय, पथरहठा, नरवार-25, सलैया दुब्बार, केपीएस गोदाम सिलपरी निगहरी, बिलासपुर, ताला, अखड़ार, हर्रवाह, करकेली, घुलघुली, छांदाकला, गोदाम निपनिया, बरबसपुर, कछराटोला, परासी-2, पनपथा, उमरिया बकेली, कैप खुटार मानपुर, नौगवां, सिगुड़ी कैप छपरौड़, नैगवां कैंप छपरौड़, सिगुड़ी कैप खुटार, कठार, डोंडका, बल्हौड़, भरेवा, पड़वार, सलैया, पडख़ुरी, चिल्हारी, अमरपुर, कैप गडरिया टोला, इंदवार, बरा, कोटरी कैप गड़रिया टोला, घुनघुटी, चौरी, मालाचुआ शामिल है। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि इन उपार्जन केंन्द्रों पर किसानी अपनी स्वेच्छा से धान विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग करा सकते है। किसानों के द्वारा स्लॉट बुक करानें के पश्चात ही धान खरीदी होगी। इसलिए सभी किसानो से अपील की है कि उपार्जन केंद पर जाकर अविलंब अपना स्लॉट बुक करा ले। स्लॉट बुकिंग की सुविधा एमपी किसान एप्प से स्वयं के मोबाइल से एवं समिति द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र पर निशुल्क की जा रही है। एपमी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि धान उपार्जन संस्थाएं , स्व सहायता समूह जिले मे शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता एफएक्यू धान कॉमन 2040 प्रति क्विटल की दर से धान उपार्जन का कार्य 16 जनवरी 2023 तक कृषको से उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को सप्ताह मे शेष स्कंध का परिवहन, भंण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन/वापसी की कार्यवाही की जाएगी ।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *